कोरोना को लेकर भारत के लोग डरे नही, हमारे पास काफी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध : अदार पूनावाला

नई दिल्ली। चीन के अलावा कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। जिस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं उससे तो यही लगता है कि चीन मौजूदा वक्त के सबसे बड़े संकट को झेल रहा है। चीन में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। चीन में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए भारत भी अलर्ट हो चुका है। कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भारत में भी चिंता बढ़ गई हैं। हालांकि,सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को चीन में कोविड-19 के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता व्यक्त की, लेकिन उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में बेहतरीन ढंग से टीकाकरण अभियान चलाया गया है। दरअसल, पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘चीन से कोविड-19 के बढ़ते मामलों की खबर चिंताजनक है, हमें अपने उत्कृष्ट टीकाकरण कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड-19 महामारी के दौरान पुणे स्थित एसआइआइ ने कोविशील्ड वैक्सीन विकसित करने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्रा जेनेका के साथ कोलैबोरेशन किया था। अक्टूबर में पूनवाला ने कहा था कि वैक्सीन की फुल स्टॅाक की वजह से दिसंबर 2021 में वैक्सीन का उत्पादन बंद कर दिया गया है। उन्होंने आगे जानकारी दी थी कि लगभग 100 मिलियन डोज एक्सपायर हो चुके हैं।

About Post Author

You may have missed