फोटो सूट व लिट्टी चोखा का आनंद लेने के लिए पटना में हुआ था महाजुटान, गिरिराज सिंह का विपक्षी एकता की बैठक पर हमला

पटना। राजधानी पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी एकता बैठक पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी नेता एक फोटो सत्र के लिए और बिहार के लिट्टी चोखा का आनंद लेने के लिए पटना में एकत्र हुए। भाजपा मंत्री ने आगे कहा की विपक्ष की बैठक से कुछ नहीं निकलेगा। वही उन्होंने महाबैठक पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये सब चाय पार्टी पर मिले, लिट्टी खाए। बता दे की आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP के खिलाफ गठबंधन बनाने की रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में विपक्ष पार्टियों का महाजुटान राजधानी पटना में हुई। हालांकि, 17 विपक्षी दलों की बैठक हुई लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। वही इसके बाद विपक्षी नेताओं ने अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए शिमला में 2 दिवसीय बैठक करने का फैसला किया। मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह वास्तव में एक फोटो सत्र था। उन्होंने कहा की पहला फोटो सत्र KCR ने कुछ महीने पहले नीतीश कुमार के साथ बिहार में आयोजित किया था। टुकड़े-टुकड़े गिरोह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। बता दे की विपक्ष की बैठक दोपहर के भोजन सहित 4 घंटे तक चली, जिसका नेताओं ने मिलकर आनंद लिया। उन्होंने लिट्टी चोखा और मालदा आम खाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी ने हमें दोपहर के भोजन में लिट्टी चोखा से लेकर विशेष गुलाब जामुन तक बिहार के सभी व्यंजन खिलाए।

About Post Author

You may have missed