26 जनवरी से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होंगे पीकेएल-10 के मुकाबले, 6 दिनों में खेले जाएंगे 11 मैच

पटना। प्रो कबड्डी लीग सीजन-10 शुरू होते ही लोगों पर कबड्डी का खुमार चढ़ गया है। इसमें पटना पाइरेट्स की टीम अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। चार साल बाद पटना में फिर से कबड्डी का रोमांच देखने को मिलेगा। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन 26 जनवरी से शुरू होगा, जो 31 जनवरी तक होगा। पटना में इन छ दिनों में कुल 11 मैच होगी। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाला यह मुकाबला इस बार कुछ खास होगा, क्योंकि इसके लिए इनडोर स्टेडियम के मल्टी पर्पस हॉल फ्लोर को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का बनाया गया है। यहां के मल्टी पर्पस हॉल फ्लोर को वियतनाम के मेपल वुड से बनाकर तैयार किया गया है। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शहर का एक मात्र इंडोर स्टेडियम है। इसके मल्टी पर्पस हॉल फ्लोर को एक नया लुक दिया जा रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि इस हॉल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि पूरे देश में यह पहला मल्टी पर्पस हॉल है, जिसके वुडन फ्लोर 7 लेयर से बने हैं। इसमें मेपल वुड और पाइन की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे वियतनाम से मंगाया गया है। इससे पहले अमेरिका से मंगाए लकड़ी से फ्लोर को तैयार किया गया था। इसके 7 लेयर में सबसे निचला लेयर रबर का है, जो 15 मिमी का है। फिर 18 मिमी का पाइन वुड का सब-फ्लोर है। उसके बाद 39 मिमी का कील का लेयर है। चौथा और पांचवा लेयर 18 मिमी का पाइन वुड का सब-फ्लोर है। इसके बाद पतला सा शॉक अब्जॉर्बशन फिल्म का लेयर है। आखिरी में सबसे ऊपर 22 मिमी का मेपल वुड का लेयर है। इन 7 लेयर्स को तैयार करने में 1 करोड़ 4 लाख रुपए का खर्च आया है। इस फ्लोर को बनाने के लिए हैदराबाद से कारीगर आए थे। यह 12 हजार स्क्वायर फीट में फैला है। इस हॉल में एक साथ 25 सौ लोग बैठ सकते हैं। इन 7 लेयर से खिलाड़ियों को खेलने में कुशन इफेक्ट और बाउंस मिलेगा। इसमें चोट लगने के चांस काफी कम है। रबर पैड और थीन फिल्म शॉक अब्जॉर्बशन का काम करता है। मेपल वुड वॉटर रेजिस्टेंस है।
पटना पाइरेट्स का टाइटल स्पॉन्सर खुद बिहार सरकार
इस बार पटना पाइरेट्स का टाइटल स्पॉन्सर खुद बिहार सरकार है। बिहार सरकार पहली बार किसी खेल टीम को प्रायोजित करते हुए प्रो. कबड्डी लीग के 10वें सीजन में ‘पटना पायरेट्स’ टीम का मुख्य स्पॉन्सर बनी है। टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर ‘ब्लिसफुल बिहार’ लिखा हुआ है, जिसे वह पहनकर मुकाबले में उतर रहे हैं। टीम की टैग लाइन ‘गर्दा उड़ा देंगे फिर से’ है। पटना में आखिरी बार 2018 में प्रो. कबड्डी के मुकाबले हुए थे। इसमें अब तक पटना पायरेट्स तीन बार विजेता रह चुकी है। प्रो. कबड्डी लीग के इस सीजन में पहली बार बिहार का कोई खिलाड़ी खेलते नजर आ रहा है। पटना पाइरेट्स ने नीलामी के समय समस्तीपुर के खिलाड़ी संदीप कुमार को 9 लाख रुपए में खरीदा था। समस्तीपुर के विद्यापति नगर के चम्था गांव के रहने वाले संदीप के पिता ऑटो चलाते हैं। अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह कबड्डी खिलाड़ी टीम में रेडर की भूमिका निभाता है। अपने खेल को बारीकी देने के उद्देश्य से संदीप समस्तीपुर से निकलकर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चलने वाले एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

About Post Author

You may have missed