October 1, 2023

प्रशांत किशोर को पार्टी में नंबर दो की जगह, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये

अमृतवर्षाः जेडीयू में शामिल होने के कुछ हीं दिनों के बाद प्रशांत किशोर को बड़ी जिम्मेवारी थमा दी गयी है। प्रशांत किशोर की ताजपोशी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में हुई है। इस ताजपोशी से यह भी साफ है कि प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के लिए कितने खास हैं। प्रशांत किशोर को जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.सी. त्यागी ने दी है।साथ ही उन्हें बधाई भी दी है. इसके साथ ही जदयू में नीतीश कुमार के बाद प्रशांत किशोर का कद सबसे बड़ा हो गया है.शांत किशोर को इस बड़ी भूमिका मिलने के साथ ही यह तय हो गया है कि नीतीश कुमार प्रशांत किशोर को अपने बाद सबसे अहम भूमिका में रखना चाहते हैं. ज्ञात हो कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी चुनावी राजनीतिक पारी का आगाज करते हुए पिछले 17 सितंबर को जदयू ज्वाइन कर लिया था. तभी से कयास लग रहे थे कि उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

About Post Author

4 thoughts on “प्रशांत किशोर को पार्टी में नंबर दो की जगह, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये

  1. Pingback: cage a squat
  2. Pingback: butterfly haltère
  3. Pingback: machine low row

Comments are closed.

You may have missed