फुलवारीशरीफ ईएसआई हॉस्पिटल का हाल बदहाल,एम्म्स आने वाले रास्ते पर जल जमाव,जलजमाव के बीच हो रहा इलाज

फुलवारीशरीफ। पटना एम्म्स अस्पताल में दूर दराज के जिलों से लेकर आने जाने वाले मरीजो और तीमारदारों को मुख्य सड़क और एम्स के मुख्य द्वार पर भारी जल जमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है। एम्स से पहले नया टोला से लेकर वाल्मी और एम्स के मुख्य द्वार तक नेशनल हाइवे 98 पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है । जल निकासी का कोई ठोस उपाय एम्स को लेकर भी नही नजर आ रहा है । एम्स में दवा न मिलने पर जल जमाव से होकर दवाई लेकर जाने की मजबूरी मरीजो के परिजनों के चेहरे पर साफ देखा जा रहा है ।

शहर के बीचोबीच प्रखंड मुख्यालय परिसर से सटे सरकारी अस्पताल दो दीन की बारिश में ही बदहाल स्थिति में पहुंच गया है । अगर अगले कुछ दिन तक मुसलाधार बारिश इसी तरह होती रह गयी तो मरीजो को अस्पताल से अन्यत्र ही ले जाने की नौबत आ खडी हो सकती है।दूर दराज से इलाज कराने आने वाले कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए वरदान कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में बारिश का पानी घुस जाने से जल जवाव की गंभीर समस्या हो गयी।बारिश के पानी से जलजमाव होने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के बाहर चारों तरफ़ आने जाने वाले मार्ग पर झील सा नजारा बना हुआ है।इस कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर अस्पताल के भीतर दाखिल बरामदे और कमरे में जल जमाव के कारण तालाब सा नजारा देखने को मिल रहा है।इस अस्पताल में जिले भर से प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। सभी लोग झील से जल जमाव के बहते हुए पानी को पार कर अस्पताल में दाखिल होते हैं। घुटने भर पानी से होकर अस्पताल में दाखिल होने में सबसे ज्यादा शर्मशार महिलाओं को होना पड रहा है।इतना ही नहीं अस्पताल में हर बार्ड समेत ओपीडी रूम में भी बारिश का जल प्रवेश कर चुका है ।जल जमाव में तैरते कीड़े मकोड़ों के बीच ही मरीजो का बेड लगा हुआ है जिससे मरीजो की जान सांसत में पड़ी रहती हैं ।पानी के बीच ही चिकित्सको और नर्सों को मरीजो का इलाज करने की मज़बूरी कई वर्षो से चली आ रही है ।हर साल बारिश में यह अस्पताल परिसर डूब जाता है।हालांकि इस अस्पताल का कायाकल्प करने के लिए नया भवन का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। जल जमाव के कारण महामारी की आशंका उत्पन्न हो रही है।कहीं ऐसा न हो कि इलाज कराने के लिए आये लोग इस जलजमाव के कारण ही बीमार पड़ जायें।

About Post Author

You may have missed