August 20, 2025

फुलवारी में बेलगाम रफ्तार ने बाइक सवार थाना के चौकीदार को कुचला,सुबह सुबह हादसे में चौकीदार की मौत से पुलिस में मातम

फुलवारी शरीफ।(अजित)फुलवारी शरीफ में मौत की रफ्तार से दौड़ती स्कूल बस ने चुनौती कुआं के पास सुबह सुबह फुलवारी थाना के चौकीदार देवी पासवान को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटनस्तथल पर ही हो गयी।

चौकीदार देवी पासवान सुबह सुबह थाना से वापस अपने घर ईसापुर जा रहा था तभी उसे चुनौति कुआ इसोपुर रोड में तेज रफ्तार स्कूली बस ने कुचल दिया। हादसे के बाद बस लेकर चालक फरार होने में कामयाब हो गया। मृतक के घर उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों मर चीत्कार मच गया। रोते पीटते पत्नी बेटी व एक मंदबुद्धि भाई घटनास्तथल पर पहुंचे और दहाड़ मार विलाप करने लगे। ईसापुर की सैंकड़ों महिलाओं और ग्रामीणों की भीड़ शव के साथ सडक़ जाम कर शव को घेरे हुए है।डीएसपी व थानेदार सहित कई थानों की पुलिस लोगो को समझाने बुझाने में जुटी है।

You may have missed