पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में छठ की छुट्‌टी के बाद शुरू होगी पीएचडी नामांकन की प्रक्रिया, जल्द जारी होगा शेड्यूल

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए सभी पीजी विभागों से सीटों की संख्या मांगी गयी है ताकि उक्त सीटों पर पीएचडी नामांकन प्रक्रिया की जा सके। स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एके नाग ने बताया कि छठ पूजा की छुट्टी के बाद यूजी-पीजी नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही, पीएचडी नामांकन प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। पीएचडी के लिए एंट्रेंस टेस्ट (पैट) का आयोजन दिसंबर अंत या जनवरी तक होने की उम्मीद है। विवि का पहला पीएचडी बैच पिछले वर्ष से शुरू हो गया है। उन छात्रों का शोध कार्य चल रहा है। इस बार 2022 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया की जाएगी। एलाइड विषयों से कर सकेंगे पीएचडी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में कुल 19 विषयों से पीएचडी कर सकते हैं। सोशल साइंस के तहत अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल व होम साइंस में पीएचडी कर सकते हैं। वहीं साइंस में जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स में पीएचडी कर सकते हैं। मानविकी में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, फिलॉसफी, उर्दू, म्यूजिक में तथा कॉमर्स संकाय में कॉमर्स विषय से पीएचडी के लिए आवेदन लिया जाएगा। पीजी की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पीएचडी नामांकन प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। पीएचडी के लिए दिसंबर अंत या जनवरी में नामांकन के लिए टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। छुट्टी के बाद उक्त जानकारी के आ जाने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी।

About Post Author

You may have missed