SSP पटना द्वारा काण्ड निष्पादन और अच्छा कार्य करने हेतु 13 थानाध्यक्षों का करेंगी सम्मानित

पटना। पटना जिला में तैनात सभी थानाध्यक्ष काण्ड निष्पादन करने को लेकर पूरी तरह से सख्त दिख रहे हैं। दरअसल, पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने इन दिनों सभी को केस निष्पादन करने को ले बेहद सख्त लहजे में फरमान जारी कर रखा है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया था कि सभी अपने अपने केस को जल्द से जल्द निष्पादन करके खत्म करें। इसी के आलोक में पटना के 13 थानेदारों ने अच्छा काम किया है।
पटना के सुलतानगंज थानेदार, बहादुरपुर, पत्रकारनगर, जक्कनपुर, कोतवाली, बिहटा, दानापुर, नौबतपुर, फतुहा, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, अंचल निरीक्षक बिहटा के थानाध्यक्ष ने अपने कर्तव्य को पूरा किया, जिसके फलस्वरूप एसएसपी गरिमा मलिक ने इन सभी थानाध्यक्षों को मनोबल बनाए रखने के लिए सभी 13 थाना अध्यक्ष को पुस्कृत करने का निर्णय लिया।
