पटना में शराब पीते पकड़े गए तीन पुलिसकर्मी,पाटलिपुत्र थाने के पीछे चल रही थी शराब पार्टी

पटना।(संतोष कुमार)प्रदेश में शराब बंदी कानून के सही तरीके से पालन करवाने की जिम्मेदारी जिन पुलिसकर्मियों पर है।अब वे ही इस कानून की धज्जियां उड़ाते पकड़े जा रहे हैं।प्रदेश के विभिन्न जिलों के बाद अब पटना में भी तीन पुलिसकर्मियों को शराबबंदी कानून के उल्लंघन तथा शराब के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।करामात की बानगी तो देखिए राजधानी के बीचो-बीच थाने के ठीक पीछे पुलिसकर्मी कर रहे थे शराब की पार्टी।मगर उनके अमानत में खयानत पड़ गया और वे पकड़े गए।शराबबंदी के लिए रोज शपथ लेने वाली बिहार पुलिस के मुंशी समेत तीन पुलिस वालों को शराब पीते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों पुलिस वाले थाना के पीछे ही बैठकर शराब पी रहे थे।तभी किसी ने स्थानीय ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके उपरांत तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पटना में शुक्रवार की रात जाम छलकाते तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।तीनों पुलिसकर्मी पाटलिपुत्र थाने के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे। मिली सूचना के अनुसार इस शराब पार्टी में कई पुलिसकर्मी शामिल हुए थे। गिरफ्तार किए गए पुलिस वालों में शास्त्रीनगर थाने का मुंशी लालू यादव, सिपाही पवन कुमार समेत एक और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed