August 20, 2025

पटना पुलिस को मिली कामयाबी- हथियार तस्कर गिरफ्तार ,पांच पिस्टल बरामद

फुलवारीशरीफ । फुलवारीशरीफ पुलिस ने हथियार तस्कर मो समीउल्लाह उर्फ समी को ईशानगर से उस समय गिरफ्तार किया जब वह हथियार को डिलेवरी करने टमटम पडाव जा रहा था । जब कि इस मामले में मुख्य सरगाना टिंकु और भोला भागने में सफल रहा । समी के पास पांच कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुआ है। वह कई सालों से इस धंधे मे लग हुआ था । गिरफ्तार समी ने बताया कि बैग में रखा हथियार टमटम पडाव पहूंचाना था । मुझे बैग टिंकु ने यह कह कर दिया था कि टमटम पडाव पहूंचाना है । एसएसपी को सूचना मिली की तीन लड़के अपराधियों को हथियार तस्करी करते हैं । फुलवारीशरीफ में किसी को हथियारों का खेप देने जा रहे हैं ।गिरफ्तार युवक की जब तलाशी ली गयी तो बैग में रखें 5 पिस्टल और 5 मैगजीन मिला । थानेदार रकीकुर रहमान ने बताया कि मुख्य सरगना टिंकु और भोला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एक हथियार पर समी को पांच हजार रूपये मिलने वाले है। पुलिस इस ठोह मे लगी है कि यह हथियार कहां से आया और कहां जाना था ।

You may have missed