पटना निकाय चुनाव के मतगणना में नतीजे आना शुरू; वार्ड 21 से श्वेता रंजन जीती, शाम तक साफ होगा मेयर का चेहरा

पटना। पटना को आज अपना नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएगा। बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में मतगणना जारी है। बोरिंग रोड में गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पटना नगर निगम सीट इस बार महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है। पटना नगर निगम में इस बार मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। डिप्टी मेयर के लिए 16 और 75 वार्डों में पार्षदों के पद पर 477 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहली बार जनता सीधे पटना की मेयर और डिप्टी मेयर चुनने वाली है। हालांकि, वोटिंग प्रतिशत कम होने की वजह से चुनाव नतीजे रोचक होने वाले हैं। पटना नगर निगम में महज 35 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। भोजपुर, सारण, पटना, सुपौल, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में कुछ निकायों के रिजल्ट आ गए हैं। पटना समेत 17 नगर निगमों के अलावा कुल 68 निकायों में मतगणना जारी है। पहले वार्ड पार्षदों के वोट गिने जा रहे हैं, इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पदों के लिए मतगणना हो रही है। रिजल्ट देखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.bihar.gov.in पर आपको चुनाव के परिणाम दिख जाएंगे।
OCR टेक्नोलॉजी से वोटों की गिनती
सभी स्ट्रांग रुम में डिजिटल लॉक लगाए गए हैं। कंडिडेट अपने घर पर बैठे स्ट्रांग रुम की स्थिति देख सकते हैं। कैमरे भी लगाए गए हैं। ट्रांसपेरेसी और एकाउंटबिलिटी पर फोकस है। वोटों की काउंटिंग ओसीआर (ऑप्टिकल कैलेक्टर रिकॉग्निशन) टेक्नोलॉजी से की जाएगी। इसमें बिना किसी मनुष्य के इंटर किए रिजल्ट जेनरेट होगा। रिजल्ट को साइट पर देख सकेंगे। काउंटिंग हॉल में भी एनाउंसमेंट की व्यवस्था है। उम्मीदवार या उनके एजेंट के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद की अलग-अलग काउंटिंग की जाएगी। कहीं पांच, कहीं दस टेबुल होगा। यह वोटों के अनुसार तय होगा।

मतगणना में सामने आए अब तक के नतीजे :

  • मीसा भारती की हैं करीबी रीता रानी 8 नंबर वार्ड से जीती
  • वार्ड नंबर 21 से श्वेता रंजन जीती
  • गोतनी पिंकी कुमारी को हराई पटना वार्ड नंबर 1 से छठिया देवी विजेता घोषित

About Post Author

You may have missed