पटना के सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड पीड़ितों-परिजनों को मछली-भात खिलाएंगे मंत्री मुकेश सहनी

पटना। पटना में कोरोना का कहर जारी है। कोविड मरीजों की सहायता के लिए कई संगठन व समाजसेवी कार्य कर रहे हैं और लोगों को जहां तक संभव है मदद पहुंचा रहे हैं। इस बीच देर से ही सही विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी भी कोविड पीड़ितों व परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए आगे आए हैं। वीआईपी ने पटना के प्रमुख कोविड अस्पताल पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, पटना एम्स एवं सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड पीड़ितों एवं परिजनों को माछ-भात एवं शाकाहारी खाना सुबह-शाम उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई।


जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बुधवार को पीएमसीएच और एनएमसीएच में सैकड़ों कोविड पीड़ितों एवं उनके परिजनों को कूपन के माध्यम से खाना उपलब्ध कराया गया है। टॉल फ्री नंबर के माध्यम से भी कोविड पीड़ितों को सुबह-शाम खाना उपलब्ध कराया जाएगा। यह खाना मंत्री मुकेश सहनी के आवास पर बनाया जा रहा है। पार्टी के पदाधिकारी सभी सरकारी अस्पतालों में जाकर कोविड पीड़ितों से संपर्क स्थापित कर शाकाहारी एवं माछ-भात खाना वितरण कर रहे हैं।
यहीं नहीं खाना बनाने से लेकर पैकिंग करने तक में मंत्री सपरिवार अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इस सक्रिय भूमिका में युवा नेता संतोष सहनी, आनंद मधुकर यादव, छोटे सहनी, वैद्यनाथ सहनी, नालंदा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र बिन्द, प्रदुमन बेलदार ब्रम्हदेव सहनी, जितेन्द्र सहनी इत्यादि अन्य लोग शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed