मानिकचंद तालाब में युवक की लाश बरामद, चित्कोहरा में श्रृंगार दूकान में काम करता था मृतक

फुलवारी शरीफ | अनीसाबाद के मानिकचंद तालाब में एक सोलह वषीय युवक की लाश तैरता देख इलाके में सनसनी फ़ैल गयी | मृतक के शव को सुचना मिलने पर पहुंची गर्दनीबाग़ थाना पुलिस ने निकलवाया | जिसकी शिनाख्त चितकोहरा निवासी श्रृंगार दुकानदार रवि कुमार के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया | परिजनों के मुताबिक रवि मंगलवार से ही लापता था | परिजन उसकी हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं लेकिन यह नही बता पा रहे हैं की उसकी किसी से क्या दुशानी थी जो उसे मार डाला गया |स्थानीय लोगों का आरोप है की अनिसाबाद के मानिकचंद तालाब परिसर में दिन से लेकर देर रात तक असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है | इस परिसर में पुलिस की पेट्रोलिंग आती है लेकिन नशेड़ियो और असामाजिक तत्वों की तलाशी या जमावड़े के बारे में पूछताछ नही करती है जिससे अपराधी तत्वों का हौसला बढ़ा हुआ है |  मृतक के चचेरे भाई सूरज ने बताया की मानिकचंद तालाब में रवि की लाश मिलने की खबर उसके एक मित्र ने दिया था | रवि एक श्रृंगार दुकान में काम करता था और मंगलवार से ही लापता था | परिजनों को लगा की कहीं गया होगा इसलिए थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज नही कराया गया | इससे पहले भी कई बार दो तिन दिनों के लिए कहीं चला जाता था लेकिन फिर वापस आ जाता था |मृतक रवि के माता और पिता ओम साव की पहले ही मृत्यु हो चुकी है | चित्कोहरा में उसके बड़े भाई राहुल और बहन प्रियंका की हालत रवि की लाश मिलने की खबर से ख़राब हो गयी |रवि की लाश देख दोनों भाई बहन बिलख बिलख कर विलाप करने लगे |किसकी को यह समझ में नही आ रहा था की रवि मानिकचंद तालाब के पास कैसे पहुंचा | गर्दनीबाग़ थानेदार ने बताया की प्रथम दृष्टया उसकी डूबकर मौत होना प्रतीत हो रहा है | पुलिस को लाश पर कोई इंज्यूरी नही मिला है | परिजनों ने बताया है की वह मंगलवार को से ही लापता था | लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के करनो का स्पष्ट पता चल पायेगा | परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नही कराया है |

पानी भरे पईन से मिला अज्ञात लाश 
फुलवारी शरीफ | बेउर थाना के हसनपूरा गाँव के बधार में एक पानी भरे पईन से एक व्यक्ति की लाश बरामद होने की खबर से सनसनी फ़ैल गयी | लाश को देखने ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी लेकिन किसी ने शव को शिनाख्त नही किया | सुचना पर पहुंची बेउर थाना पुलिस ने लाश को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | थानेदार फूलदेव चौधरी ने बताया की अज्ञात करीब तेंतालीस वर्षीय व्यक्ति की लाश पानी भरे पईन से मिला है | जिसे देखने से लगता है की डूबकर उसकी मौत हो गयी | हालंकि पुलिस अन्य सभी पहलुओं का तहकीकात कर रही है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पायेगा | मृतक के पौकेट से कुछ ऐसा सामान नही मिला है जिससे उसकी पहचान कराई जा सके |शिनाक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है | मृतक की अंगुली में एक पीतल की अंगूठी पहने हुए देखा गया है |

You may have missed