पटना में सिगरेट कंपनी के एजेंट से दिनदहाड़े 9.80 लाख की लूट, सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही पुलिस

पटना। पटना में बुधवार को दिनदहाड़े एक सिगरेट कंपनी के एजेंट से बाइक सवार अपराधियों ने 9.80 लाख रुपए लूट कर पटना पुलिस का खुली चुनौती दी है। मामले के सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया। अपराधियों ने घटना को अंजाम बाइपास थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह लिंक रोड में दोपहर लगभग 1 बजे दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सिगरेट कंपनी के एजेंट का नाम जयस गुप्ता बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिगरेट कंपनी का एजेंट जयस गुप्ता कैश लेकर कंकड़बाग के मलाही पकड़ी स्थित कंपनी के आॅफिस जा रहा था। जयस जब पटना साहिब स्टेशन के आरओबी को पार कर गुरु गोविंद सिंह लिंक रोड में पहुंचा तो बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया। फिर उसके पास कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। लिंक रोड में दुकान और घरों के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की पहचान के लिए सबूत भी खोजे जा रहे हैं। पुलिस की शुरूआती जांच में जो बात सामने आई, उसके मुताबिक जयस गुप्ता पटना सिटी के मालसलामी इलाके का रहने वाला है। एजेंट होने के कारण सिगरेट कंपनी का कैश वही कलेक्ट करता है। मंगलवार को उसने कलेक्शन कर सारा कैश अपने घर पर रख दिया था। आज वह घर से कैश लेकर निकला था।
इधर, एसपी सिटी ईस्ट जितेंद्र कुमार के अनुसार छिनतई की घटना हुई है। इसकी जांच चल रही है। जल्द ही इस मामले का रिजल्ट भी सामने आ जाएगा।
