मोकामा में ट्रक ने दो व्यक्ति को कुचला, एक व्यक्ति की मौत

मोकामा। प्रखंड के पंचमहला गांव में राष्ट्रीय उच्च संख्या-80 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध राजेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से जख्मी एक शख्स को मरांची अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार की अहले सुबह हुई इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। दुर्घटना के बाद मौके से ट्रक चालक भागने में कामयाब रहा। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर गहन तफ्तीश कर रही है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा तेज परिचालन के कारण हुआ है।

You may have missed