पटना के बाढ़ प्रभावितों के बीच नही पहुंच रहा जिला प्रशासन का राहत,बाढ़ पीड़ितों की हालत दयनीय

पटना।पटना जिला के कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है।पटना सदर के दियारा क्षेत्र नकटा कुर्जी बिंद टोली दानापुर मनेर बख्तियारपुर के गरीब परिवार सहित अन्य बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है।लगभग एक सप्ताह होने के उपरांत भी अभी तक किसी प्रकार का राहत सामग्री सरकार के द्वारा नही पहुचाया गया है। ना ही नाव की व्यवस्था की गयी है। बाढ़ पीड़ित भगवान भरोसे अपनी जिंदगी बचाने को मजबूर है खासकर ऐसे लोग जो दिहाड़ी मजदूर है जिनकी जिंदगी मजदूरी के मिलने वाले पैसे के उपरांत हर रोज रोजमर्रा के समान खरीदकर चूल्हा जलता है बाढ़ में कैद हो भूखे रहने को मजबूर है छोटे छोटे भूख से बिलखते बच्चे बाढ़ पीड़ितों के दर्द को बयां कर रही है। भाजपा नेता सनोज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बाढ़ पीड़ितों के दर्द को समझिये अपना हठ छोड़कर बाढ़ पीड़ित दियारा वासियों को तत्काल रिलीज हेतु पटना के जिलाधिकारी के निर्देश जारी करें कि प्रशासन बाढ़ से पूरी तरह घिर चुके इलाकों में यथाशीघ्र भोजन की व्यवस्था, चिकित्सा टीम सहित अन्य जरूरी सामान बाढ़ पीड़ितों तक पहुचाये।

About Post Author

You may have missed