September 13, 2024

पटना जंक्शन पर एटीएस ने डेढ़ घंटे में सभी 6 आतंकियों को मार गिराने में पायी सफलता

हाजीपुर। पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर पर आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस, एटीएस व एनएसजी द्वारा संयुक्त रुप से वास्तविक आतंकी गतिविधियों के समय उसका मुहतोड़ जवाब देने तथा सुरक्षाकर्मी स्फूर्त ढंग से कार्य कर सकें इसके लिए काल्पनिक आतंकी हमले का दृश्य बनाकर आतंक निरोधी अभ्यास किया गया। आश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की आतंकी गतिविधियों से मुकाबला के लिए एटीएसकी भी मदद ली जाती है। इसी के तहत पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया गया। 13 सितंबर को 23.30 बजे से 14 सितंबर के 3.00 बजे तक चले इस अभ्यास में प्रथम प्रतिक्रिया देते हुए आरपीएफ ने पहले 2 घंटे तक सफलतापूर्वक कमान संभालते हुए आतंकी गतिविधि पर लगाम लगाए रखी। इसके बाद एटीएस ने कमान संभाल ली। अभ्यास के प्रारंभिक भाग में आरपीएफ के दो जवान हताहत हुए एवं उसके बाद आरपीएफ को कोई नुकसान नहीं हुआ। 1.30 बजे कमान संभालने के बाद एटीएस ने डेढ़ घंटे में सभी 6 आतंकियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की। एटीएस के 6 जवान हताहत हुए लेकिन अंतत: मिशन सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। मिशन एनएसजी की सहायता लिये बिना ही कामयाब रहा जिसे एनएसजी ने बड़ी उपलब्धि माना। प्रथम प्रतिक्रिया देने वाले आरपीएफ की एटीएस से लेकर एनएसजी तक सभी ने खूब प्रशंसा की। आरपीएफ की सीसीटीवी टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी आतंकियों के स्थानों का खुलासा कर दिया, जिससे एटीएस की टीम को अति महत्वपूर्ण और प्रभावी मदद मिली। अन्य अधिकारियों और कर्मियों ने भी अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed