बाबा गोरखनाथ की जयंती मनाई गई

 डेहरी।रविवार  को एनीकट झारखंडी मंदिर के प्रांगण में संपूर्ण गोसाई समाज एवं जन कल्याण केंद्र के तत्वाधान में बाबा गुरु गोरखनाथ जी की जयंती हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाई गई। गुरु गोरखनाथ जी की जयंती समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी एवं संचालन सचिव अवधेश गिरी ने किया। कार्यक्रम सर्वप्रथम बाबा को दीप प्रज्वलित कर समाज के अध्यक्ष द्वारा आरती की गई। गुरु गोरखनाथ जी की जयंती समारोह में बाबा के जीवन पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। समाज के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि बाबा गुरु गोरखनाथ सभी के लिए अपना स्नेह प्रेम बनाए रखने की प्रेरणा देते रहे हैं। उनके जीवन का चित्रण करना और उनके उपदेशों को घर -घर पहुंचाने का निर्णय लेने के सभी लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया। पूजा समारोह में समाज के उद्देश्यों को पुनः दोहराते हुए यह निर्णय लिया गया कि किसी जगह का चयन कर बाबा गुरु गोरखनाथ जी का मंदिर समाज के द्वारा बनाया जायेगा। शिक्षा के उत्थान के लिए लोगों में प्रेरणा जागृत किया जाए। नवंबर में संपूर्ण गोसाई समाज एवं जन कल्याण केंद्र का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित किया गया है एवं एक कार्यालय का स्थापना करने का निर्णय भी लिया गया ।जयंती समारोह में समाज के ददन गोस्वामी, सूरज देव गोस्वामी,गोपाल गिरी,नरसिंह गोस्वामी,दीपू गोस्वामी, हरिद्वार गोस्वामी , परशुराम गोस्वामी, राकेश गोस्वामी चन्दन गोस्वामी, रजनीश गोस्वामी, अमरनाथ गिरी,काशी गिरी,राजीव रंजन गोस्वामी,  , जितेंद्र गोस्वामी ,मिंटू गिरी, आदि समाज के बहुत से लोग उपस्थित थे ।

About Post Author

You may have missed