October 30, 2025

अहमदाबाद विमान हादसे में पटना की युवती की मौत, फ्लाइट की एयर होस्टेस थी, परिवार में मातम

पटना। अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयावह विमान हादसे में देश ने कई अनमोल जिंदगियां खो दीं, जिनमें बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली मनीषा थापा भी शामिल हैं। मनीषा एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में बतौर एयर होस्टेस कार्यरत थीं और हादसे के समय अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही थीं। उनकी असमय मृत्यु से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा इलाका शोक में डूब गया है। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार दोपहर 1:38 बजे उस समय हुआ जब एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के महज दो मिनट बाद ही विमान क्रैश हो गया, जिसमें अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें से 241 मृतक विमान में सवार यात्री और क्रू मेंबर्स थे, जबकि 5 लोग उस मेडिकल हॉस्टल के निवासी थे, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा। मृतकों में शामिल मनीषा थापा पटना के जगदेव पथ क्षेत्र स्थित श्यामा अपार्टमेंट के पास अपने परिवार के साथ रहती थीं। उनके परिवार में मातम का माहौल है। मनीषा के दो चाचा, बबलू थापा और गुड्डू थापा, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं और उनकी पोस्टिंग बटालियन नंबर 1 में है। मनीषा एक होनहार छात्रा थीं। उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया था और कम उम्र में ही एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा किया। पड़ोसियों के अनुसार, मनीषा न केवल पढ़ाई में अव्वल थीं, बल्कि बेहद संस्कारी और मिलनसार भी थीं। उनके व्यवहार से सभी प्रभावित रहते थे। उनकी अचानक मृत्यु की खबर से पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मनीषा का परिवार गहरे सदमे में चला गया और तुरंत अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया। परिवारजन इस उम्मीद में हैं कि उन्हें मनीषा के अंतिम दर्शन हो सकें। पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है और BSAP ग्राउंड सहित उनके मोहल्ले में लोगों का तांता लगा हुआ है जो मनीषा के परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। फ्लाइट AI-171 में कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। यात्रियों में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल थे। इसके अलावा 12 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई है। चमत्कारी रूप से इस भीषण हादसे में केवल एक यात्री की जान बची है, जो अभी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। विमान हादसे की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। विशेषज्ञों की एक टीम विमान के ब्लैक बॉक्स और तकनीकी कारणों की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक सूत्रों के अनुसार, टेक-ऑफ के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी के चलते विमान नियंत्रण से बाहर हो गया था। पटना सहित पूरे बिहार में इस हादसे की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। राज्य सरकार की ओर से मनीषा के परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मनीषा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य ने एक प्रतिभाशाली बेटी को खो दिया है। अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पटना की मनीषा थापा जैसी कई जिंदगियां इस हादसे की भेंट चढ़ गईं। मनीषा की कहानी एक ऐसी युवती की है जिसने मेहनत से सपनों की उड़ान भरी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उनका यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।

You may have missed