मोहर्रम को लेकर पटना जिला प्रशासन एक्टिव; संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी से रहेगी नजर, दिशा निर्देश जारी

पटना। 29 जुलाई को मुहर्रम है। इसके लिए पटना पुलिस के वरीय अधिकारी अभी से ही पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस दौरान वरीय अधिकारियों ने कई दिशा निर्देश जारी कर सभी थाना अध्यक्षों को सख्ती बरतने का निर्देश जारी किया है। मुहर्रम मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इसको लेकर टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की गई है। इसमें बताया गया है कि संवेदनशील जगहों पर लगे सीसीटीवी को दुरुस्त किया जाए। जुलूस के लिए रूट तैयार कर मार्ग को चिन्हित किया जाए, ताकि पहलाम स्थल तक जाने में जुलूस को कोई दिक्कत नहीं हो। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ वैसे लोगों की पहचान की जाए जो हुडदंग कर हंगामा करते हैं। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए, ताकि किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो। इसके साथ ही थाना अध्यक्षों को कई दिशा निर्देश जारी किया है। मुहर्रम के दिन को इस्लामिक कल्चर में मातम का दिन कहा जाता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिए निकालते हैं। मुहर्रम के महीने को गम का महीना कहा जाता है। हालांकि मुस्लिम समुदाय के शिया और सुन्नी समुदाय के लोग अलग-अलग तरीके से मुहर्रम मनाते हैं।

About Post Author

You may have missed