लापता युवक का शव बरामद,इलाके में दहशत का माहौल

बख्तियारपुर।बीते बुधवार से घर से लापता युवक मनोज यादव(32) का शव पुलिस ने चकदौलत गांव स्थित एक तालाब से बरामद की है।मृतक बख्तियारपुर थाने के टेकाबीघा गांव निवासी अशोक राय का पुत्र बताया जाता है।मिली सूचना के अनुसार कुछ लोगो ने शनिवार को चकदौलत गांव स्थित एक पानी भरे गड्ढ़े में एक शव को देखा।पास जाकर देखने पर उसकी पहचान मनोज यादव के रूप में हुई.गामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही एएसपी लिपि सिंह वहां पहुची तथा शव को कब्जे में किया।एएसपी ने बताया कि मृतक बुधवार की रात्रि से ही घर से लापता था।जिसको लेकर इसके भाई अनुज कुमार ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए कुछ लोगो को नामजद किया था।जिसमे से पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया था।हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है।एएसपी ने बताया कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में फेंक दिया।मृतक के शरीर पर गोली के कई निशान पाए जाने की सूचना है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बाढ़ भेज दिया है।ज्ञात हो कि मृतक के गायब होने के बाद उसके भाई अनुज कुमार ने थाने में अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए सालिमपुर थाना के विहटा गांव के भूषण नट,उसकी पत्नी सुनीता उर्फ किरण,शम्भू नट,डिक्की नट,भनवा नट,अलीपुर -विहटा के मुखिया राजकिशोर राय वदनियावां के सलीम नट को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
 मनोज के गायब होने के बाद उसके परिजनों द्वारा बख्तियारपुर थाने में अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराए जाने कर बाद भी मनोज की हुई हत्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लु मुखिया ने पुलिस की भूमिका पर सबाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण क्षेत्र में अपराध की घटनाएं एकाएक काफी बढ़ गयी है।जिसके चलते आमजनों का जीना दूभर हो गया है.

About Post Author

You may have missed