संशोधित खबर-फुलवारी में चालक की हत्या! सर के पिछले हिस्से में चोट के निशान

फुलवारी शरीफ।फुलवारी शरीफ के ईसापुर फिरदौस नगर हरिजन टोला निवासी मो जफरुद्दीन के पुत्र मो मुन्ना को अपराधियों ने सर पर ईंट पत्थरो से वार कर मार डाला। मंगलवार की शाम घर से निकला तो फिर वापस नही लौटा। बुधवार की सुबह परिजनो को किसी ने खबर किया मुन्ना ड्राइवर मरणासन्न हालत में अल्वा कॉलोनी और रानीपुर के बधार में गिरा पड़ा है। परिजनों ने देखा कि सांसे चल रही हैं तो मुन्ना को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गयए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वर्षो पहले मुन्ना ड्राइवर ईसापुर के निवासी जोगी ठाकुर हत्त्याकाण्ड में नामजद अभियुक्त था और उस मामले में जेल भी गया था। जेल से छूटने के बाद निजी वाहन चलाता था।

मुन्ना निजी वाहन चालक था और मंगलवार की शाम काम से घर लौटने के बाद सात बजे के करीब घर से निकला फिर वापस नही लौटा। देर रात तक मुन्ना ड्राइवर जब घर नही लौटा तो परिजन बेचैन हो गए। सोंचा की मुहल्ले में ही कहीं होगा आ जायेगा । परिजनों की रात बेचैनी में गुजरी और बुधवार की सुबह भोर में करीब चार साढ़े चार बजे किसी ने घरवालों को खबर दिया कि मुन्ना रानीपुर अल्वा कॉलोनी के बधार में बोरिंग के पास गिरा पड़ा हुआ है। इसके बाद परिजन दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुँचे जहां मुन्ना की सांस चल रही थी । परिजन ईसापुर मुहल्ले में ही कई क्लीनिकों में दिखाया लेकिन उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए पीएमसीएच ले जाने को कहा गया । परिजन ऑटो पर लादकर मुन्ना ड्राइवर को पीएमसीएच ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुन्ना की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। इसकी खबर पुलिस को दी गयी। पुलिस और परिजन पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गए । बता दें कि जिस इलाके में मुन्ना ड्राइवर को मारा गया उसी इलाके में हाल ही में ख़लीलपुरा के लवली नामक युवक की भी कुचकुच कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस मामले को तफशीष में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed