पटना कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच टकराव,बम के धमाकों की सूचना,पुलिस पहुंची मौके पर

पटना पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज में आज छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर टकरा हुआ। जिसमें बमबाजी की भी सूचना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना कॉलेज में हॉस्टल में रहने वाले दो छात्र गुटों के बीच काफी दिनों से चली आ रही अदावत को लेकर आज मुठभेड़ हो ही गई ।सूचना के अनुसार इस आपसी टकराव में असामाजिक छात्रों ने विरोधी गुटों पर बम फेंके जिसके धमाकों से पूरा कॉलेज परिसर थर्रा उठा। प्राप्त सूचना के अनुसार अचानक हुए कॉलेज परेशान और बमबारी से अशोक राजपथ समेत पूरा विश्वविद्यालय क्षेत्र में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।जानकार सूत्रों के अनुसार पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में कई दबंग छात्रों के गुट बने हुए हैं।जिनमें सदा आपसी टकराव चलता रहता है।कई दफा उक्त छात्रावास के छात्र गुटों के टकराव में आम जनों को भी काफी क्षति उठानी पड़ती है।पुलिस ने कई दफा विभिन्न होस्टलो पर छापामारी कर बम समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस मौका ए वारदात को पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने में जुट गई है। बताया जाता है कि पुलिस मुस्तैदी से कॉलेज परिसर में जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है।
