बिना लाइसेंस चल रहे 8 पटाखा दुकान सील, 8 हिरासत में

पटना सिटी (आनंद केसरी)। खाजेकलां थाना क्षेत्र के तहत पटाखा की बिना लाइसेंस चल रहे दुकान पर कार्रवाई हुई है। सोमवार को एसडीओ राजेश रौशन और एएसपी बलिराम चौधरी ने गुजरी बाजार में विभिन्न थाना की पुलिस की मदद से छापामारी की। इस दौरान पटाखा की अवैध दुकान के शटर धड़ाधड़ गिरने लगा। आठ पटाखा दुकान के ओनर लाइसेंस दिखाने में असफल रहे। ऐसे दुकानों को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है। 8-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके बाद गुजरी बाजार, खाजेकलां, मच्छरहट्टा, चौक के अशोक राजपथ और गलियों में चलने वाला पटाखा दुकान के शटर और किवाड़ बंद हो गए। दुकानदार और कर्मी फुकन जे बाहर खड़े होकर तमाशा देखने लगे। विदित हो कि डीएम कुमार रवि ने बाजी जारी विज्ञप्ति में कहा था कि सिटी में पटाखा बेचने का एक स्थाई और एक अस्थायी लाइसेंस है। बाकी अवैध रूप के काज़म कर रहे हैं। इसमें 26 लोगों के द्वारा अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन किए जाने की बात भी कही गयी थी। साथ ही अन्य को 27 अक्टूबर तक लाइसेंस के लिए आवेफन करने को कहा गया था।

About Post Author

You may have missed