भाजपा नेता और उसके बेटा समेत चार को जेल, पुलिस पर पथराव का आरोप

दनियावां–गुरुवार की रात्रि एक दारू विक्रेता को गुप्त सूचना के आधार पर दानियावां गांव में छापेमारी करने गयी,दनियावां पुलिस को देखते ही गांव के कुछ युवकों ने चोर-चोर कर हल्ला कर पथराव किया था।हालांकि इस घटना में कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ था।फिर भी थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने रोड पर बाइक लगा खेत मे काम कर रहे एक युवक कारू कुमार को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया।और थाना में लाकर बंद कर दिया।शुक्रवार की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे दनियावां थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने दल बल के साथ दानियावां गांव के पश्चिम स्थित भजपा नेता अनिरुद्ध राम चन्द्रवंशी के घर पहुचें और दरवाजा खोलवाने लगे दरवाजा खोलने में देरी होने पर भाजपा नेता के घर मे पीछे अर्ध निर्मित दीवाल के सहारे घर मे घुस कर आपत्ति जनक स्थिति में सोए भाजपा नेता अनिरुद्ध राम चन्द्रवंशी व उसके बेटे सोनू कुमार और भगिना रजनीश कुमार को पकड़ कर थाना लाया और जमकर पिटाई की।पिटाई से बेहोश भाजपा नेता के पुत्र सोनू कुमार को दानियावां पुलिस ने दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलायज हेतु पटना रेफर कर दिया गया।दनियावां पुलिस ने शुक्रवार रात से सुबह तक किसी परिजन को भाजपा नेता से मिलने नहीं दिया गया।जिससे ग्रामीणों और थाना के बीच तनाव बना हुआ है।अनिरुद्ध बाढ़ जिला भजपा संगठन के महामंत्री और किसान प्रकोष्ठ के शेखपुरा जिला के प्रभारी भी है.दनियावां पुलिस ने पुलिस पर हमला करने और सरकारी काम मे बाधा पहुचाने को ले पांच को नामजद करते हुए दर्जनों अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है।बी एस एन एल से शिक्षक पद से रिटायर्ड भजपा नेता के पिता रामावतार राम चन्द्रवंशी(70वर्ष)ने कहा कि दानियावां पुलिस ने अंग्रेजों से भी ज्यादा बर्बता पूर्ण करवाई की है और बिना वारंट के मेरे घर मे पीछे से घुसकर मेरे बेटे,पोते और नाती को घसीटते हुए घर से खींचकर थाना ले जाकर बेहरमी से पिटाई की है।वही थानाध्यक्ष ने पिटाई की मामले से इनकार किया है।पुलिस के बरवर्ताव पूर्ण रवैये की चिंता भजपा के महामंत्री अरविंद यादव और अन्य राजनैतिक नेतायों ने की है।

About Post Author

You may have missed