September 11, 2024

गवर्नर ने बीए पार्ट थर्ड की एक अक्तूबर से होने वाली परीक्षा को किया स्थगित

परीक्षा की अगली तारीख की जल्द होगी घोषणा 

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना समेत पूरे सूबे में एडमिट कार्ड से वंचित बीए पार्ट थर्ड के मगध विश्व विधालय के छात्रों के लिए शनिवार की देर शाम राजभवन से बड़ी खबर आई है। एडमिट कार्ड की मांग को लेकर बीए पार्ट थर्ड के मगध विश्व विधालय के छात्रों के आन्दोलन को देखते हुए राजभवन ने बीए पार्ट थर्ड की आगामी एक अक्तूबर से होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। पटना के अनीसाबाद रामलखन सिंह यादव कॉलेज  समेत राज्य भर में पार्ट थर्ड के स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड की मांग को लेकर लगातार सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों के इस प्रदर्शन में आईसा ने छात्रों के साथ हो रहे अन्याय की आवाज को बुलंद किया था। इस बीच सांसद डॉ सीपी ठाकुर और उषा विधार्थी ने भी गवर्नर से मुलाकात कर छात्रों की मांग कर पुरजोर समर्थन किया। देर शाम राजभवन से आई खबर ने एडमिट कार्ड मुहैया कराने अन्यथा एक अक्तूबर से शुरू हो रही परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हजारों छात्रों को बड़ी राहत दिया है। आईसा सचिव आकाश कश्यप ने कहा कि अईसा समेत राज्य भर से अन्दोलनरत छात्रों ने महामहिम राज्यपाल की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया है।
बता दें मगध यूनिवर्स‍िटी द्वारा 32 कॉलेजों की मान्यता रद करने के बाद मगध यूनिवर्सिटी के 28 सामान्य डिग्री कॉलेजों के करीब 86 हजार छात्रों के भविष्य पर सवाल उठने के बाद ये मामला राजभवन पहुंचा। इस मामले को लेकर सांसद सीपी ठाकुर ने राज्यपाल से मुलाकात की और छात्रों की परेशानी बताई। उनके साथ महिला आयोग की सदस्य भी थीं। राज्यपाल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया और कहा कि परीक्षा 10 तारीख के बाद ली जा सकती है। बता दें कि राज्य सरकार और पटना हाईकोर्ट के आदेश के बीच इन कॉलेजों के पार्ट थर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड नहीं मिलने से अपना एक साल बर्बाद होने की गुहार लगा रहे हैं। मगध विवि के छात्रों का मामला राजभवन पहुंचा। अब ये परीक्षा एक अक्तूबर को नहीं होगी। इसके साथ ही कमियां दूर कर छात्रों को एडमिट कार्ड मिलेगा। शनिवार को एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने पटना और गया में शनिवार को जमकर उत्पात मचाया। पटना में जहां आरपीएस मोड़ पर छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं गया में भी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर पथराव किया, बस में आग लगा दी और जमकर तोड़-फोड़ की।
yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed