मुकेश सहनी ने पटना में किया शक्ति प्रदर्शन, अन्य पार्टियों के बारें में क्या कहा…

मुकेश सहनी ने निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना। निषाद आरक्षण की लड़ाई को तेज करते हुए निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी ने निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा की शुरूआत श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से हरी झंडी दिखा कर किया। निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के लिए मुंबई से सजधज कर आई हाईटेक आलिशान बस पटना के कारगिल चौक, बिस्कोमान भवन, राजापुर पुल, बोरिंग रोड चौराहा, हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर होते हुए मीठापुर पुल, चिरैयाटाड़ पुल तथा राजेंद्रनगर ओवर ब्रिज के रास्ते मोइनुल हक स्टेडियम तक बस यात्रा निकाली गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य निषाद आरक्षण की लड़ाई को घर-घर तक पहुंचाकर इसे मूर्त रूप देना है। यह यात्रा बिहार के प्रत्येक जिलों से होकर गुजरेगी तथा आगामी 4 नवंबर को गांधी मैदान पटना में पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी। श्री सहनी ने कहा कि यात्रा के दौरान वे प्रदेश के सभी जिलों में तय समय पर समाज के बीच उपस्थित रहेंगे। संघ के सैकड़ों पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल तथा चार पहिया वाहन के साथ यात्रा में सम्मलित रहेंगे। प्रथम चरण में पटना के अलावा 2 सितंबर को पूर्वी चंपारण, 3 को पश्चिम चंपारण, 4 को सहरसा, 5 को सुपौल तथा 6 को मधेपुरा में यात्रा निकाली जाएगी। कुल नौ चरणों में पूरे बिहार में यात्रा निकाली जाएगी। इसमें संघ के प्रदेश, जिला तथा प्रखंड व पंचायत स्तर के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता यात्रा में हिस्सा लेंगे।

महारैला में होगी वीआईपी पार्टी के फुल फॉर्म की घोषणा: उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान संबंधित जिले में रात्रि में सभा तथा बैठक आयोजित की जाएगी। उसके बाद आगामी 4 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में यात्रा का समापन कर विशाल निषाद आरक्षण महारैला का आयोजन किया जाएगा, जहां निषाद समाज का शक्ति प्रदर्शन होगा। उसी दिन वीआईपी पार्टी के फुल फॉर्म की घोषणा की जाएगी। गठबंधन के सवाल पर सन आॅफ मल्लाह ने कहा कि जो निषादों के हक की बात करेगा और हमारी मांगें सुनेगा, हम उनके साथ गठबंधन करेंगे। हमारी मांगें पूरी नहीं होने पर अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बैनर तले सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारा जाएगा।

About Post Author

You may have missed