PATNA : संपतचक में तीन व फुलवारी में आठ की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, फतुहा में पांच पॉजिटिव

फुलवारी शरीफ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोंना के लक्षणों वाले 50 लोगों ने शनिवार को टेस्ट कराया, जिसमें रविवार 8 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है और संपतचक में 18 लोगों की जांच हुई, जिसमें तीन लोग पॉजिटिव पाए गये हैं। सभी पॉजिटिव पाए लोगों को परामर्श दिया गया कि वे जरा भी कोरोना से नही घबराएं और घर में ही होम कोरोंटीन में रहे तो आसानी से कोरोना को हरा देंगे। इसके साथ ही उन्हें मेडिकल किट भी दिए गये और साथ ही कहा गया कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो तुरंत पीएचसी से कॉल करके संपर्क करें।

23 में पांच पॉजिटिव, शहर में कुल 82 लोग संक्रमित
फतुहा। रविवार को भी पीएचसी में कोरोना की नियमित जांच जारी रही। कुल 23 लोगों को एंटीजन किट से कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच उपरांत पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इस जांच के बाद शहर के अंदर संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है।

About Post Author

You may have missed