पासवान हत्याकांड की गुथी सुलझी : मछली पालन को लेकर हुआ था दोस्तों के बीच मतभेद, 2 आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

पटना। राजधानी के नेउरा स्थित राजपुल के रोहित पासवान हत्याकांड का बुधवार को दानापुर में वरीय आरक्षी अधीक्षक ने खुलासा कर दिया। वही पटना पुलिस ने इस मामले में हत्या में शामिल 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पटना के SSP मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि 27 तारीख को पटना के नेउरा में रोहित पासवान को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था। पुलिस ने जब इसकी तकनीकी अनुसंधान शुरू की तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई। वही SSP ने बताया कि मछली पालने के विवाद को लेकर नेउरा डेरा और दरिया गंज के निवासी राजकुमार पासवान मुन्ना पासवान ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर रोहित पासवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर डाला था। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पूरे मामला का खुलासा हो गया।

वही उन्होंने बताया कि हत्यारे सभी 4 लोग रोहित पासवान के दोस्तों में शामिल थे। वही पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े 2 युवक बिट्टू यादव एवं मनीष पासवान की तलाश कर रहा है। वही उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी अलग-अलग जगहों से फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के बाद 2 युवकों को दबोच लिया है। जबकि 2 अभी भी पुलिस की नजर में फरार है। पुलिस का दावा है कि फरार दोनों अपराधी बिट्टू यादव एवं मनीष कुमार को पुलिस जल्दी गिरफ्तार कर लेगी।

About Post Author

You may have missed