लोजपा (रा) ने विपक्षी दलों की बैठक को बताया फ्लॉप-शो, तिवारी ने कहा- बैठक के नाम पर हो रहा फोटो-सेशन

पटना। लोजपा (रा) ने पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को फ्लॉप-शो करार दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर विपक्षी दलों द्वारा पूरे देश को बरगलाने की तैयारी चल रही है। आगे तिवारी ने कहा कि सभी विपक्षी दल केवल एकजुटता का दिखावा कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में इस एकता की बुनियाद, सौदेबाजी और शर्तों पर आधारित है, जिसका कोई भविष्य नहीं है। आगे तिवारी ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर नीतीश जी के आवास पर पौने 4 घंटे की जो बैठक हुई असल में वह एक फोटो-सेशन था। वही इस बैठक में कोई ठोस बात नहीं हुई और आगे होगी भी या नहीं, इस पर संदेह है। वही तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश जी ने हर चौखट पर मत्था टेका लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। वही कई विपक्षी दलों ने उनके निमंत्रण को सिरे से नकार दिया। इससे पहले भी 2014 में ऐसी बैठकें हो चुकी हैं, जो फ्लॉप रही हैं जिससे सारा देश अवगत है। यह बैठक भी फ्लॉप ही रही क्योंकि इसमें भी नेता के नाम पर चर्चा नहीं हुई। बहरहाल, यह सौभाग्य की बात है कि नीतीश जी के बुलावे पर कुछ विपक्षी दल बिहार तक आ गये, लेकिन अच्छा होता कि मुख्यमंत्री जी उन्हें 7 सर्कुलर से बाहर बिहार की बदहाली का नजारा भी दिखा देते। माननीय नीतीश कुमार जी को 2020 के चुनाव में बिहार की जनता ने नकार दिया है और इस बैठक में पूरी तरह स्पष्ट हो गया कि उन्हें कई विपक्षी दलों ने भी नकार दिया है जिससे विपक्षी एकता की स्थिति स्वत स्पष्ट हो गई है।

About Post Author

You may have missed