पीयू में नए सत्र में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, 27 और 28 मई को होगी प्रवेश परीक्षा

पटना। पटना यूनिवर्सिटी में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम के साथ ही स्नातक वोकेशनल कोर्स में सत्र 2023-26 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल यानी आज से शुरू हो रही है। इसके लिए छात्र-छात्राएं 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं। वोकेशनल और रेगुलर मिलाकर कुल 4500 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की जा रही है। 27 मई को वोकेशनल कोर्स का एंट्रेंस टेस्ट और 28 मई को रेगुलर कोर्स का एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। वोकेशनल कोर्स और रेगुलर कोर्स के लिए अलग-अलग ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं को 1100 रुपए की राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। अगर कोई छात्र दोनों कोर्स में नामांकन लेना चाहते हैं तो उन्हें दो अलग-अलग फॉर्म भरना होगा और फॉर्म की राशि भी ऑनलाइन जमा करनी होगी। वही पटना वीमेंस कॉलेज में यूजी कोर्स में नामांकन के लिए छात्राओं को अलग से आवेदन करना होगा। इसके लिए पटना वीमेंस कालेज की वेबसाइट पर जा छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
