फतुहा : वृद्धा की भी इलाज के दौरान मौत, गंगा में लगाए थे छलांग, परिजनों ने नहीं दर्ज करायी शिकायत
फतुहा। बीते बुधवार की शाम फतुहा के दरियापुर स्थित कटैया घाट पर अपने पति के साथ गंगा में छलांग लगाने वाली वृद्धा धनेश्वरी देवी की भी देर रात मौत हो गई। वृद्धा की मौत एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वृद्धा की मौत होते ही परिजन उसके शव को लेकर घर चले गए। विदित हो कि बीते बुधवार की शाम वृद्धा शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सोह पर निवासी धनेश्वरी देवी अपने पति रामबालक यादव के साथ गंगा में अचानक छलांग लगा दी थी। आसपास के लोगों ने उस समय वृद्धा को तो पानी से बाहर निकालकर बचा लिया था लेकिन उसके पति रामबालक यादव को बचाया नहीं जा सका था। वृद्धा की हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात मौत हो गई। इस संदर्भ में परिजन पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करायी है। भले ही परिजन वृद्ध दंपति की मौत पर चुप्पी साध रखी हो, लेकिन आशंका जताई जाती है कि पारिवारिक विवाद में ही दम्पति ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली है।


