PATNA : मेदांता अस्पताल की नर्स की चाकू घोंप कर हत्या, इलाके में सनसनी

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां बीच सड़क पर दिनदहाड़े मेदांता अस्पताल की नर्स को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। राजधानी में बीच सड़क पर हुए खूनी वारदात के बाद लोगों में डर कायम हो चूका है। वही राहगीर देखते रहे, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। हत्यारा रोड पर चाकू लहराते हुए फरार हो गया। वही सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की कई गाड़ियां पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है की नर्स पूर्णिया की रहने वाली है। वो शादीशुदा है। वही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पटना ASP काम्या मिश्रा ने बताया कि मृतक नर्स का नाम सोनी है। वह अस्पताल से हॉस्टल जा रही थी। वही इस दौरान हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। इस वारदात के बाद किगों में आक्रोश देखने को मिला रहा है। राजधानी में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। बीच सड़क पर सरेआम हुए ये वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
