बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 35 जिलों के 50 प्रखंडों में इस तारीख को होगा मतदान

पटना । बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई है। सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी की।

इस चरण के चुनाव को लेकर 22 सितंबर तक नामांकन दाखिल होंगे। 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। 27 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। साथ ही, उसी दिन प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित होंगे।

मतदान 8 अक्टूबर को होगा, परिणाम की घोषणा 10 और 11 अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए चुनाव होना है।

चुनाव ईवीएम और बैलैट पेपर दोनों माध्यमों से होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर ऑफलाइन व ऑनलाइन से नामांकन दाखिल करने का प्रावधान किया है।

 

About Post Author

You may have missed