पटना पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी ने नीतीश कुमार को बताया पीएम कैंडिडेट, बोले- वे हमारे अच्छे दोस्त हैं, आज मुलाकात करूंगा

पटना। देश की राजनीति में इन दिनों प्रधानमंत्री पद को लेकर सीएम नीतीश की उम्मीदवारी की चर्चा जोरों पर है। इसी कड़ी में आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ी बात कही है। जानकारी के मुताबिक स्वामी आज एक कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर ही उनसे कई तरह से सवाल किए गए। पूछा गया कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद नीतीश कुमार क्या पीएम कैंडिडेट होंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो जेपी मूवमेंट से हमारे दोस्त रहे हैं। उनको मैं ना कैसे कह सकता हूं। उनसे मुझे मिलना है। आज मिलूंगा तो पूछूंगा। लगे हाथों उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता कभी बहाल नहीं होनी चाहिए। नियंत्रण पर स्वामी ने कहा कि इससे आर्थिक प्रगति अपने आप कम होती जाती है। जनसंख्या 50 साल पहले जिस गति से बढ़ रही थी, अभी उससे कम है। जनसंख्या कम करने के लिए आर्थिक प्रगति को 10 प्रतिशत प्रति वर्ष करना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मामले पर स्वामी ने कहा कि वो बहादुर आदमी हैं। सीबीआई के सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं। अतीक अहमद की हत्या पर कहा कि मामले की जांच चल रही है। राजधानी पटना में अतीक अहमद से जुड़े नारे पर कहा कि लोकतंत्र है कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed