बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए जल्द पटना में होगी बड़ी मीटिंग, नीतीश ने दिए संकेत

पटना। विपक्षी दल बिहार से ही भाजपा के खिलाफ हुंकार भरेंगे। विपक्षी नेताओं को गोलबंद करने के अभियान में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके संकेत दिए हैं। पटना में मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ दलों का प्रस्ताव आया है कि बिहार में ही विपक्षी दलों की मीटिंग हो। नीतीश कुमार ने कहा कि हम पहले ही बता दिए हैं। हम लोग कोशिश कर रहे हैं, बातचीत हुई है। अभी और कुछ लोगों से बातचीत होनी है। इसके बाद तय हो जाएगा। बहुत लोगों की राय है कि पटना में मीटिंग होनी चाहिए। सब लोगों की राय से तय होगा लेकिन अभी कुछ जगह पर और बात होनी है। सब लोगों की राय होगी तो मीटिंग हो जाएगी। अभी उधर चुनाव है। इसलिए अलग-अलग पार्टी के लोग उसमें लगे हुए हैं। उसके बाद ही मीटिंग होगी। सीएम नीतीश से पूछा गया कि क्या बिहार से शंखनाद होगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सब पार्टी के लोगों को बैठाकर ठीक करने में क्या हर्ज है। लेकिन अभी फाइनल नहीं है, कुछ लोगों से और बात करनी है। विपक्षी एकता को लेकर सीएम नीतीश कुमार तीन दफे दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली जाकर कांग्रेस नेताओं से मीटिंग की थी। कांग्रेस के साथ मीटिंग के बाद नीतीश कुमार काफी आशान्वित हैं। दिल्ली से वापस लौटने के बाद अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर कोलकाता जाकर ममला बनर्जी से भी मिल चुके हैं। इसके अलावे लखनऊ जाकर अखिलेश यादव के साथ भी मीटिंग की है।

About Post Author

You may have missed