पार्सल ब्लास्ट मामले में जांच के लिए दरभंगा पहुंची एनआईए, आईजी व पुलिस अधिकारियों से की बातचीत

दरभंगा । दरभंगा जंक्शन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच के लिए शुक्रवार को एनआईए की टीम दरभंगा पहुंच गई है। इसके बाद एनआईए के अधिकारी सबसे आईजी कार्यालय गए जहां वे आईजी अजिताभ कुमार से मिले। इस दौरान एनआईए की टीम ने पुलिस अधिकारियों से भी बात की।

उसके बाद सभी दरभंगा रेलवे जंक्शन के लिए रवाना हुए जहां घटनास्थल की जांच करेंगे। जांच के बाद एनआईए की टीम पटना के लिए रवाना होगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर अब दरभंगा ब्लास्ट की जांच का जिम्मा एनआईए को दिया गया है। इसी को लेकर शुक्रवार को एनआईए की टीम दरभंगा पहुंची है।

बता दें कि तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से एक पार्सल ट्रेन से दरभंगा भेजी गई। 17 जून को जब पार्सल दरभंगा स्टेशन पर उतारा जा रहा था तभी प्लेटफॉर्म पर कम क्षमता का एक धमाका हुआ। जीआरपी के बाद इसकी जांच का जिम्मा एटीएस और एफएसएल दिया गया।

पार्सल में कपड़ों के अलावा एक शीशी थी जिसमें कुछ केमिकल रखा गया था। ब्लास्ट इसी केमिकल की वजह से हुआ। हालांकि अब तक की जांच में पता नहीं चला है कि केमिकल कौन सा था। शीशी और उसके नमूनों की जांच के लिए एफएसएल हैदराबाद भेजी गई है।

 

About Post Author

You may have missed