गया में अशुभ के तानों से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, परिजन बोले- दहेज़ के लिए की गई हत्या

  • 4 महीने पहले हुई थी शादी, 3 माह की थी गर्भवती
  • ससुराल पक्ष के लोग गांव से फरार

गया। बिहार के गया जिले में एक नवविवाहिता ने बुधवार तड़के खुदकुशी कर ली। वही बताया जा रहा हैं की महिला की 4 महीने पहले शादी हुई थी। दरअसल, विवाह के दिन सड़क हादसे में दूल्हे के छोटे भाई और एक गांव के ही युवक की मौत हो गई थी। इसी को लेकर ससुराल वाले लड़की को ताना मारते थे। लड़की 3 माह की गर्भवती थी। घटना टिकारी प्रखंड के झिलमिल गांव की है। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान प्रतिमा कुमारी (21) के रूप में की गई। प्रतिमा के पिता बड़े चौधरी ने 20 मार्च को रमेश चौधरी से उसकी शादी कराई थी। वही लड़की के परिजनों ने बताया की शादी के दिन बारातियों से भरी गाड़ी नहर में गिर गई थी। इस हादसे में दूल्हे के छोटे भाई और गांव के ही एक युवक की मौत हो गई थी। हादसे के बाद किसी तरह शादी संपन्न कराई गई।

इधर, टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि शादी के बाद से ही लड़की के ससुराल वाले सड़क हादसे की घटना पर उसे ताना मारते थे। कहते थे कि बहू के पैर शुभ नहीं है। इसी वजह से प्रतिमा ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। वही दूसरी ओर मृतका के मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मार डाला है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से किसी प्रकार का कोई भी आवेदन अब तक नहीं आया है। आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ससुराल पक्ष के लोग गांव से फरार हैं।

About Post Author

You may have missed