पटना में नगर निगम की नई वेबसाइट हुई लॉन्च, अब सीधे ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे होल्डिंग टैक्स

पटना। पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर ने पटना निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स कलेक्शन करने वाली कंपनी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड एवं पटना नगर निगम के अनुबंधन समाप्त होने की सूचना दी है। बता दें कि स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड पटना के लोगों से संपत्ति कर, ट्रेड लाइसेंस एवं कचरा प्रबंधन शुल्क की वसूलती थी, लेकिन बीते 18 दिसंबर के बाद से स्पैरो सोफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड को टैक्स अथवा किसी भी तरह का शुल्क वसूल करने से रोक दिया गया है। एजेंसी की वेबसाइट एवं उनके किसी भी कर्मी को राशि का भुगतान नहीं करने की अपील की गई है। साथ ही लोगों से कहा गया है कि एजेंसी की ओर से किसी प्रकार की टैक्स वसूली अगर की जा रही हो तो उसकी शिकायत पटना नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर एवं अंचल कार्यालय में कर सकते हैं।
1 जनवरी, 2023 तक चलेगा ट्रायल
आयुक्त ने बताया कि स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के कारण किसी भी संग्राहक या वेबसाइट जैसे patnamunicipal.net पर होल्डिंग टैक्स भुगतान नहीं करना है। पटना नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स, कचरा टैक्स आदि के आनलाइन भुगतान के लिए एक जनवरी, 2023 तक ट्रायल किया जा रहा है। इस दौरान पटनावासी अपनी संपत्ति कर का भुगतान pmc.bihar.gov.in पर कर सकते हैं। इस दौरान लोगों को कर का ऑनलाइन भुगतान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा।
