दुनिया में जल्द सामने आएगा कोरोना का एक और नया वेरिएंट, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस ने एक बार फिर लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है। हर रोज लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं। जिस हिसाब से चीन में कोरोना मामलों की वृद्धि हो रही है, ऐसा माना जा रहा है कि दुनिया में कोविड का नया वेरिएंट देखने को मिल सकता है। हालांकि वैज्ञानिकों को इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि ऐसा हो सकता है। उनका मानना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ऑमिक्रॉन की तरह ही हो सकता है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग के विशेषज्ञ डाक्टर स्टुअर्ट कैंपबेल ने बताया कि चीन की आबादी बहुत बड़ी है और उसकी प्रतिरोधक क्षमता सीमित है। ऐसा लगता है कि हम कोरोना के एक नए संक्रमण को देख सकते हैं। चूंकि हमने संक्रमण की बड़ी लहरें देखी हैं, तो इसके बाद अक्सर नए वेरिएंट उत्पन्न होते हैं। बता दें कि लगभग तीन साल पहले कोरोना वायरस का मूल संक्रमण चीन से दुनिया के बाकी हिस्सों में फैला और अंततः डेल्टा वैरिएंट, फिर ओमिक्रॉन और उसके वंशजों ने इसकी जगह ले ली, जो आज भी दुनिया को परेशान कर रहे हैं।
टीका से बचने में कामयाब है नया वेरिएंट
वही ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में वायरस का अध्ययन करने वाले डॉ. शान-लू लियू ने कहा कि चीन में कई मौजूदा ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता चला है, जिसमें बीएफ.7 भी शामिल है, जो टीका से भी बचने में बेहद माहिर है। माना जाता है कि यह फिलहाल तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में वायरस का अध्ययन करने वाले डॉ. गगनदीप कांग ने कहा कि अब यह देखना है कि वायरस जिस हिसाब से शुरू में चीन से निकलकर दुनिया भर में फैला, क्या अब भी उसी पैटर्न का पालन करेगा या अलग होगा।

About Post Author

You may have missed