एनडीए परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, 628 उम्मीदवार हुए सफल

नई दिल्ली। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा-1 (एनडीए एनए) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें 628 उम्मीदवार सफल हुए हैं। 16 अप्रैल को हुई लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है। इसमें पहले स्थान पर शिवराज सिंह, दूसरे पर ईशान त्रिपाठी और तीसरे स्थान पर अभिषेक सिंह भदौरिया रहे हैं। चौथे स्थान पर नक्षत्र कंचन, पांचवें पर अनघ विष्ट, छठे पर राघव गुप्ता, सातवें पर आदित्य गुप्ता, आठवें पर राघव यादव, नौवें पर देवांश शर्मा व 10वें स्थान पर भाविका हैं। आयोग ने एक अधिसूचना में कहा है की सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, जो उनके द्वारा सीधे अतिरिक्त भर्ती महानिदेशालय, एडजुटेंट जनरल की शाखा, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय को जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यता आदि के समर्थन में अपेक्षित प्रमाण पत्र जमा करने के अधीन है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नेशनल डिफेन्स अकेडमी के अंतर्गत आने वाले आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में की जाएगी। इसके अलावा नवल अकादमी में 10+2 कैडेट एंट्री के पदों पर नियुक्तियां होंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक एवं विस्तृत जानकारी के लिए आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

About Post Author

You may have missed