बिहार को मिला क्रिकेट का एक और नया सितारा, नवादा के दीपक कुमार बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुए शामिल

नवादा, बिहार। बिहार के नवादा जिले का एक खिलाड़ी इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि जल्द ही नवादा से बिहार को ईशान किशन के जैसे ही एक धुआंधार क्रिकेटर मिलने की उम्मीद जग गई है। जानकारी के अनुसार नवादा के हौंडा क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी दीपक कुमार का चयन बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। दीपक को अंडर-19 टीम में शामिल उनके शानदार खेल की बदौलत किया गया है। बता दें कि दीपक ने श्यामल सिन्हा अंडर 16 टूर्नामेंट में नवादा को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की नजर दीपक पर पड़ी और उन्होंने दीपक को अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल किया है। जानकारी के अनुसार, वर्तमान में दीपक नवादा के सीनियर टीम के भी ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। अभी खगड़िया में आयोजित T 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट मुकाबले में दीपक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नवादा टीम को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान किया था। उसके पश्चात दीपक का चयन वैशाली में आयोजित जोनल टीम में हुआ। जिस में शानदार प्रदर्शन करने के बाद स्टेट टीम अंडर-19 कैंप में इनका चयन हुआ। जिसके बाद बिहार के खेल प्रेमी यह मान रहे हैं कि आने वाले समय में बिहार के क्रिकेट का भी उज्जवल भविष्य दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार दीपक नवादा के वारिसलीगंज थाना चौक के रहने वाले महेश कुमार यादव के पुत्र है। बचपन से ही क्रिकेट में दीपक की दिलचस्पी को देखकर उसके पिता ने उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और अपनी मेहनत के दम पर आज दीपक ने यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि अंडर-19 राज्य चैंपियनशिप में बिहार का पहला मैच बंगाल से 29 नवंबर से खेला जाएगा। जिसके बाद त्रिपुरा के साथ बिहार का दूसरा मैच त्रिपुरा के साथ 6 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के साथ 13 दिसंबर को उत्तराखंड के साथ 20 दिसंबर को एवं लीग का आखिरी मैच हैदराबाद के साथ 27 दिसंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा होंगे। वैसे मे दीपक अपने शानदार खेल के दम पर अंडर-19 भारतीय टीम में हिस्सा लेने का लक्ष्य निर्धारित करेंगे।

About Post Author

You may have missed