पालिगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

पटना। शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को पालीगंज स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। वही इस अवसर पर न्यायिक सदस्य रौशन कुमार छपोलिया, गैर न्यायिक सदस्य हृषिकेश, क्लर्क निशांत कुमार, चंदन कांत चंद्रा, आदेशपाल मनोज कुमार सिंह, कोर्ट कर्मी दीपक कुमार के उपस्थिति में पंजाब नैशनल बैंक महाबलिपुर के 27 ऋण वाद का समझौता 230300 रुपये में किया गया। जिसमे 191500 रुपया प्राप्त हुआ। पंजाब नैशनल बैंक भरतपुरा का 7 वादों का समझौता 72000 रुपये में हुआ। जिसमें 20500 रुपया प्राप्त हुआ। पालीगंज का 14 वादों का समझौता 152300 रुपये में हुआ। जिसमें 95341 रुपया प्राप्त हुआ। कनपा का 10 वादों का समझौता 112500 रुपये में हुआ। जिसमें 82500 रुपया प्राप्त हुआ, इमामगंज का 35 वादों का समझौता 188300 रुपया में हुआ, जिसमें 152000 रुपया प्राप्त हुआ। वही कोरैया का 27 वादों का समझौता 409584 रुपया हुआ। जिसमें 219082 रुपया प्राप्त हुआ। लालगंज का 8 वादो का समझौता 149783 रुपये में हुआ। जिसमें 68983 रुपया प्राप्त हुआ।

दतियाना का 17 वादों का समझौता 250448 रुपये में हुआ। जिसमें 178868 रुपया प्राप्त हुआ, पटुत का 39 वादों का समझौता 554949 रुपये में हुआ जिसमें 217281रुपया प्राप्त हुआ। बिक्रम का 9 विवादों का समझौता 211500 रुपया में हुआ, जिसमें 85000 रुपया प्राप्त हुआ। पालीगंज का 20 वादों का समझौता 216288 रुपया में हुआ, जिसमें 196858 रुपया प्राप्त हुआ। बी.एस. एन.एल. का 8 वादों का समझौता 96708 रुपया में हुआ, जिसमें 49295 रुपया प्राप्त हुआ, दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक पालीगंज, दुलहीन बाजार, सिकरिया का 64 वादों का समझौता 1803825 रुपया में हुआ जिसमें 367805 रुपया प्राप्त हुआ। SBI पालीगंज, अख्तियारपुर व लई का कुल 27 वादों का समझौता 1600132 रुपये में हुआ, जिसमें 1153645 रुपया प्राप्त हुआ। वही, एक क्रिमिनल वाद का निबटारा 4000 का कंपौंडिग शुल्क में समझौता कर वाद समाप्त किया गया। वही इस मामले में राष्ट्रीय लोक अदालत में मौजूद गैर न्यायायिक सदस्य हृषिकेश पाठक ने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 312 वादों का समझौता 6078617 रूपए में किया गया जिसमें 3078865 रूपए प्राप्त हुआ है।

About Post Author

You may have missed