नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जारी किया पूर्व मध्य रेलवे इको स्मार्ट रेलवे स्टेशनों के नाम, देखिये पूरी लिस्ट

पटना, बिहार। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले 52 रेलवे स्टेशनों को इको स्मार्ट सर्टिफिकेट प्रदान किया है। बता दें कि यह सर्टिफिकेट स्टेशन के रखरखाव और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के संबंध में दिया जाता है। बता दें कि इस लिस्ट में बिहार और झारखंड के भी कई रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस लिस्ट में राजधानी पटना के रेलवे स्टेशनों का बोलबाला रहा। पटना के कई रेलवे स्टेशन को एनजीटी की ओर से को स्मार्ट सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।

जानकारी के अनुसार एनजीटी ने बताया कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से निर्धारित जल संचय, वायु प्रदूषण नियंत्रण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की आवश्यकता को सुव्यवस्थित करने में रेलवे ने मदद की है। बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना, दानापुर, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, सोनपुर, गया स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल क्रसिंग मशीन और कंपोस्टिंग प्लांट की स्थापना की गई है। जिसके कारण उन्हें यह सर्टिफिकेट मिला है। इसके साथ झारखंड के धनबाद स्टेशन, दानापुर, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, बरौनी स्टेशनों पर वर्षा जल संचयन और वाटर साइक्लिंग सिस्टम, एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए इन स्टेशनों को प्रमाण पत्र दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के 52 रेलवे स्टेशनों को यात्री सुविधाओं को बहाल करने के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण के लिए इको स्मार्ट स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने 52 स्टेशनों पर रेलवे बोर्ड के सुझाए गए 24 पैरामीटर लागू किए है। इसी के आधार पर पूर्व मध्य रेलवे के 52 रेलवे स्टेशनों को इको स्मार्ट प्रमाण पत्र दिया गया है।

You may have missed