नालंदा में पहली बार आयोजित होगी नालंदा खुला विश्वविद्यालय की परीक्षा, नए भवन में होंगे सभी शैक्षणिक काम

नालंदा। नौ अक्टूबर से नालंदा खुला विश्वविद्यालय पूरी तरह से सिलाव प्रखण्ड स्थित नालंदा में अपने नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कर जाएगा। अब विश्वविद्यालय की सारी गतिविधियां अपने स्थायी मुख्यालय नालंदा से होगी। सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों की गतिविधियां भी नालंदा से ही संचालित होगी। परीक्षाएं भी नालंदा में ही आयोजित की जाएगी। नालंदा में नव उद्घाटित अपने भवन में शैक्षणिक अथवा गैर शैक्षणिक सभी कार्य नौ अक्टूबर, 2023 से निष्पादित होंगे। लेकिन संचालित परीक्षा निर्धारित कार्यक्रमानुसार पटना में ही सम्पादित होंगे। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव (प्रशासन) डॉ मो. हबीबुर्रहमान ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है। कुलसचिव के द्वारा जारी रिलीज के अनुसार 28 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक संचालित होने वाली परीक्षा को रिशिड्यूल (संशोधित कार्यक्रमानुसार) करते हुए यह निर्णय लिया गया है। उक्त परीक्षाएं एक पाली (12 बजे से 3 बजे) नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नालंदा स्थित अपने भवन में कराये जायेंगे। तदनुसार परीक्षार्थीगण संशोधित कार्यक्रमानुसार उपस्थित होंगे। परीक्षार्थीगण अपने सम्बन्धित विषय का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर देख सकते हैं ।

About Post Author

You may have missed