बीवी ने सुपारी देकर कराई पति की हत्या, प्रेमी संग रहने के लिए पति को उतारा मौत के घाट

पटना। बिहार पुलिस में भवन निर्माण विभाग पटना के क्लर्क पप्पू की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने बताया कि पप्पू की हत्या उनकी पत्नी नेहा ने शूटरों से करवाई थी। पप्पू से शादी के बावजूद नेहा का चक्कर राजन कुमार से चल रहा था। शादीशुदा नेहा अपने प्रेमी राजन के साथ रंगरेलियां मनाना चाहती थी उसकी नजर अपने पति पप्पू की सरकारी नौकरी पर थी। दानापुर में हुई इस घटना में प्रेमी के प्यार में अंधी पत्नी ने नौकरी की लालच में सुपारी देकर पति की हत्या करवा। दरअसल, दानापुर से सटे खगौल थाना क्षेत्र के दल्लूचक चारघरवा मोड़ के पास 5 दिसंबर को पप्पू की हत्या हो गई थी। हत्या की इस घटना के बाद से ही परिजनों ने मृतक पप्पू कुमार जो भवन निर्माण विभाग में कनीय लिपिक के तौर पर कार्यरत था की पत्नी और उसके परिजनों पर हत्या का शक जाहिर किया गया था। वही इसके बाद से ही पुलिस इस मामले में पुख्ता सबूत का इंतजार कर रही थी। पुलिस को पुख्ता सबूत मिला व वैज्ञानिक जांच में नेहा कुमारी और उसे मेहंदीगंज के रहने वाले प्रेमी राजन कुमार की संलिप्तता सामने आई। वही इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार प्रेमी राजन ने हत्या के सारे राज उगल दिए। उसने बताया कि वो नेहा से उसकी शादी के 2 साल पूर्व से ही प्रेम करता था। शादी होने के बाद बातचीत में दिक्कत होती रहती थी लेकिन बात होती थी। वही इसी दौरान यह हत्या की साजिश रची गई। वही इस दौरान हत्या के बाद नेहा कुमारी की सरकारी नौकरी होती तो दोनों साथ में हो जाते लेकिन पुलिस ने उनके सारे मंसूबों पर पानी फेरते हुए दोनों को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है। वही इसका खुलासा करते हुए दानापुर ASP अभिनव धीमान ने बताया कि खगौल थाना क्षेत्र के दल्लूचक चरघरवा मोड़ के पास भवन निर्माण विभाग में पदस्थापित कनीय लिपिक पप्पू कुमार की गोली मारकर हत्या 5 दिसंबर की रात तकरीबन 9:15 बजे कर दी गई थी। वही इस कांड के बाद से ही पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान में लगी हुई थी। वही इस मामले में यह बातें सामने आई कि उसकी पत्नी नेहा कुमारी ने ही अपने प्रेमिका राजन कुमार के साथ मिलकर पति की सरकार नौकरी पाने के लिए सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी थी।

 

About Post Author

You may have missed