जमुई में इंटर के छात्र की हत्या; पढ़ने वाली छात्रा के घर पर मिला शव, पिता ने प्रेम-प्रसंग से किया इंकार

जमुई। जमुई में इंटर के छात्र (16) की हत्या हुई है। उसका शव कोचिंग में साथ पढ़ने वाली छात्रा के घर से बरामद हुआ है। रुपेश कुमार का शव टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-14 महिसोरी इलाके में सुनील शर्मा के घर मिला है। सुनील की बेटी (13) रुपेश के साथ कोचिंग में पढ़ती थी। लड़की मैट्रिक की छात्रा है। आसपास चर्चा है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है, लेकिन रुपेश के पिता रंजीत शाह ने इससे साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि लव-अफेयर जैसी कोई बात नहीं है। सुनील शर्मा ने मुझसे डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे, उसी को लेकर विवाद था। पैसों के लिए ही मेरे बेटे की हत्या की गई है। सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि शव पर जख्म के कई निशान हैं। हर एंगल से पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। फिलहाल जिस घर से लाश मिली है, वहां से लड़की और उसकी मां को हिरासत में लिया है। अन्य सदस्य फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक सदर थाना क्षेत्र के महिसोरी निवासी रंजीत शाह का पुत्र रूपेश कुमार है। मृतक के फुफेरे भाई के अनुसार वो हर दिन सुबह चार बजे दौड़ने के लिए घर से निकलता था। मेरा भाई कितने बजे से गायब था, यह पता नहीं। आज चार बजे के पहले वो घर में था या नहीं इसकी भी जानकारी नहीं है। मामले को जान-बूझकर प्रेम-प्रसंग का रंग दिया जा रहा, जबकि ऐसी कोई बात नहीं। लड़की ने फोन कर बताया लड़के को मार दिया गया रुपेश के पिता रंजीत कुमार ने कहा कि दो साल पहले सुनील शर्मा ने उनसे पैसे लिए थे। बुधवार रात में बुलाया कि पैसा दे देंगे। बेटा पैसा लाने के लिए गया था। इसी दौरान हत्या हुई। फिर प्रेम-प्रसंग का मामला बनाने के लिए साजिश के तहत लड़की से फोन करवाया। बता दें कि लड़की फोन कर परिवार को बताया कि आपके बच्चे को मार दिया है। सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि आज सुबह सूचना मिली कि एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। एफएसएल टीम बुलाई गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कुछ सामने आएगा। जिस घर से शव बरामद हुआ वहां से एक महिला और लड़की को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। प्रेम-प्रसंग में हत्या के सवाल पर एसडीपीओ ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हमलोग हर एंगल से जांच कर रहे हैं। जल्द ही पूरे मामले को खुलासा हो जाएगा।

About Post Author

You may have missed