कुख्यात अपराधी मुनचुन राय गिरफ्तार : क्लीनिक में घुसकर महिला से की थी छेड़खानी, शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा

  • पाटलिपुत्र थाने में दर्ज हैं 12 मामले

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां कुख्यात अपराधी मुनचुन राय एक निजी क्लीनिक में घूसकर महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट की है. वही पीडिता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मुनचुन राय को गिरफ्तार कर ली है. वही यह ताजा मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से मैनपुरा के गेट नंबर 45 की है. बताया जा रहा है की मुनचुन पर अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। काफी दिनों से वो फरार चल रहा था। पुलिस को लंबे समय से मुनचुन की तलाश थी। पुलिस को हर बार चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था, लेकिन इस बार धरा गया है। पुलिस को सूचना मिली कि रामानंद लॉज मैनपुरा के गेट नंबर 45 के पास मालती अरोग्य क्लीनिक में काम करने वाली महिला के साथ घर में घुसकर छेड़खानी व मारपीट की जा रही है। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही महिला के शोर करने पर मुनचुन फरार हो गया था। वही इसी दौरान महिला के लिखित शिकायत के बाद सत्यापन के क्रम में यह जानकारी सामने आई कि जिस पर महिला आरोप लगा रही है, वो कोई और नहीं मैनपुरा का रहने वाला कुख्यात मुनचुन राय है। वही मामले को लेकर पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि मैनपुरा में एक महिला के साथ क्लीनिक में घुसकर मुनचुन राय नाम का शख्स छेड़खानी और मारपीट कर रहा है। जिसके बाद घटना का सत्यापन किया गया। वही उसके बाद पीड़ित महिला से संपर्क स्थापित करके प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुनचुन राय को गिरफ्तार कर लिया, जो एक आदतन अपराधी है। जिस पर पटना के पाटलिपुत्र, एसकेपुरी, शास्त्रीनगर थाने में हत्या, लूट, डकैती, छेड़खानी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। बता दे की आरोपी मुनचुन पर एससी-एसटी एक्ट, धारा 341, 323, 354बी, 506 के तहत कार्रवाई की गई है। वही इसके अलावा केवल पाटलिपुत्र थाने में इसके ऊपर हत्या, डकैती समेत एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

About Post Author

You may have missed