October 1, 2023

PATNA : सात करोड़ की जमीन तथा वर्चस्व के लिए हुई थी नीलेश मुखिया की हत्या, करीबी अजय राय उर्फ विशाल समेत 3 गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना का चर्चित मामला पार्षद पति निलेश मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बता दे की मामले में पटना पुलिस ने कुर्की के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, अटलपथ पर 7 एकड़ जमीन के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि 7 करोड़ के अटलपथ पर स्थित जमीन का रोड़ा बने और अन्य कारणों से मृतक निलेश मुखिया के करीबी अजय राय उर्फ विशाल ने तीनों नामजद आरोपितों के साथ मिलाकर इस पुरे षड्यंत्र को रच था। और इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था। वही इस कांड का सफल उद्भेदन पटना पुलिस ने कर दिया है। बता दें कि, पुलिस ने इससे पहले घटना में शामिल 5शूटरों, सुपारी देने वाले और अब इस घटना में 3 अन्य आरोपियों संतोष कुमार और उदय कुमार को दीघा थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। वहीं, इन दोनों की निशानदेही पर अजय राय उर्फ विशाल को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। पटना पुलिस ने इस हत्याकांड मामले का पूरा खुलासा कर दिया है। SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि हत्या के लिए आरोपियों ने कुल 25 लाख की सुपारी दी थी। फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 36 हजार कैश, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और क्रेटा कार बरामद किया है। नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों के कुर्की की करवाई के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

About Post Author

You may have missed