मोतिहारी से पीएम ने बिहार को 7196 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, चार अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

  • पीएम मोदी बोले, हम पुणे की तरह पटना का विकास करेंगे, मुंबई जैसा बनेगा मोतिहारी

मोतिहारी/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के विकास को नई रफ्तार देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस अवसर पर उन्होंने मोतिहारी से 7196 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने चार अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे बिहार और अन्य राज्यों के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
पूर्वी भारत के विकास पर जोर
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह दुनिया में पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है, वैसे ही भारत में भी पूर्वी राज्यों का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूर्वी भारत विकास की नई कहानी लिखेगा। उन्होंने मोतिहारी को मुंबई की तरह विकसित करने की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे पश्चिम में पुणे शिक्षा और उद्योग का हब बन गया है, वैसे ही पटना को भी उस स्तर पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
कांग्रेस और राजद पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और राजद का शासन था तब यूपीए सरकार के दौरान बिहार को करीब 2 लाख करोड़ रुपये ही मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में नीतीश कुमार की सरकार से बदला लिया जा रहा था और बिहार के विकास में रोड़े अटकाए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब उनकी सरकार केंद्र में आई तो उन्होंने बदले की उस पुरानी राजनीति को खत्म कर दिया और बिहार के विकास के लिए हर संभव मदद दी।
गरीबों के लिए पक्के घरों की सौगात
प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों के लिए पक्के घर बनाए गए हैं, जिनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई छोटे देशों की जितनी आबादी है, उतने लोगों को बिहार में पक्के घर दिए गए हैं। अकेले मोतिहारी जिले में 3 लाख गरीब परिवारों को घर दिए गए हैं।
खुली गाड़ी से मंच तक पहुंचे मोदी
मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत भव्य तरीके से किया गया। वे खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए सभा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उनके साथ मौजूद थे। रास्ते में लोगों ने फूलों की वर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। चारों तरफ मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।
रेलवे परियोजनाओं से बढ़ेगी रफ्तार
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर चार नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इनमें राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच ट्रेनों की शुरुआत की गई है। इन ट्रेनों से यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सुविधा राष्ट्र को समर्पित की। इससे रेल संचालन में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ेगा और ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी। साथ ही दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन का दोहरीकरण भी इस परियोजना में शामिल है। यह पूरी परियोजना करीब 580 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी। इससे ट्रेनों की गति और क्षमता दोनों में वृद्धि होगी।
चंपारण की ऐतिहासिक धरती से नई शुरुआत
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में चंपारण की ऐतिहासिक भूमिका को भी याद किया। उन्होंने कहा कि यह वही धरती है जिसने आजादी के आंदोलन में गांधी जी को नई दिशा दी थी। अब यही धरती बिहार को विकास की नई दिशा देने जा रही है। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएंगी।
भविष्य के अवसरों का भरोसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के युवाओं को बेहतर रोजगार, शिक्षा और व्यवसाय के अवसर मिले। उन्होंने कहा कि जैसे देश के दूसरे हिस्सों में उद्योग और व्यापार के लिए गुरुग्राम और पुणे जैसे शहर बने, वैसे ही बिहार में भी गयाजी, पटना और मोतिहारी को नए औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री के इस दौरे से बिहार को विकास की कई नई सौगातें मिली हैं। अमृत भारत ट्रेनें राज्य के रेल नेटवर्क को नई गति देंगी और नई योजनाओं से बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। इस तरह आने वाले दिनों में बिहार के विकास की गति को और मजबूती मिलेगी और राज्य की तस्वीर बदलने की कोशिशों को नया आधार मिलेगा।

You may have missed